गोरखपुर से खिचड़ी मेला व माघ मेला के ल‍िए छह जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें चलाने को हरी झंडी

गोरखपुर

मकर संक्रांति पर्व पर गोरखपुर आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। लोगों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से बढ़नी और नौतनवा के बीच छह जोड़ी खिचड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। समय सारिणी भी जारी कर दी है। यह ट्रेनें 13 से 17 जनवरी के बीच चलाई जाएंगी।

गोरखपुर में नेपाल तक से आते हैं श्रद्धालु

मकर संक्रांति पर्व पर महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बस्ती, कुशीनगर, देवरिया आदि जनपदों के अलावा नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गोरखनाथ मंदिर खिचड़ी चढ़ाने पहुंचते हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार माघ मेला के लिए वाराणसी मंडल के गोरखपुर, भटनी और बनारस आदि स्टेशनों से विभिन्न तिथियों में प्रयागराज रामबाग के लिए चार जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। जिसमें 31 जनवरी को गोरखपुर एक स्पेशल ट्रेन चलेगी। संगम में प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य है। यहां जान लें कि माघ मेला के दौरान संगम में डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचते हैं।

Share this news