वाराणसी में नाइट बाजार पर लगा रोडवेज के आरएम का ब्रेक,आपत्ति के अवरोध ने धीमी की निर्माण की गति

वाराणसी

इंदौर के लाइट बाजार की तर्ज पर बनारस में भी प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर चौकाघाट-लहरतारा फ्लाइओवर के नीचे स्मार्ट सिटी योजना से कार्य भी प्रारंभ हो गया है लेकिन तेज गति से हो रहे लाइट बाजार निर्माण में उस समय ब्रेक लग गया जब रोडवेज के आरएम ने आपत्ति कर दी। हालांकि, स्मार्ट सिटी कंपनी के अफसरों ने साफ कहा कि जो भी डीपीआर बनी है वह हर पहलू को सोच-समझकर बनी है।

फिलहाल, रोडवेज के आसपास लाइट बाजार का निर्माण बंद हो गया है। गतिरोध दूर करने के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी के साथ ट्रैफिक विभाग ड्राइ रन कर रहा है। आरएम की आपत्तियों को भौतिक तौर पर ट्रायल कर दूर करने की कोशिश हो रही है। डीपीआर के अनुसार प्रताप होटल के पास कट दिया गया है जहां से रोडवेज बसें घूम सकती हैं। इसके अलावा डिपो तक आने वाली बसों को फ्लाइओवर से होकर चौकाघाट चौराहे से घूमते हुए डिपो तक जाने का ब्लू प्रिंट तैयार हुआ है। इससे जाम की समस्या को दूर किया जा सकेगा। स्मार्ट सिटी के पीआरओ शांकबरी कहते हैं कि आरएम की ओर से की गई आपत्तियों को दूर करने के लिए मंथन हो रहा है। लहरतारा से चौकाघाट तक बने फ्लाईओवर के नीचे बहुत जल्द ही नाइट बाजार शुरू होगा। यहां पूरी रात शापिंग और बनारसी जायका चखने का मौका मिलेगा। पहले चरण में 54 दुकानें बनाई जाएंगी। सुरक्षा के लिहाज से यहां हमेशा पुलिस पिकेट तैनात रहेगी और पूरा बाजार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा। जाम से निजात के लिए तीन जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। करीब छह करोड़ की लागत से बनने वाले नाइट बाजार के लिए काम शुरू हो गया है, जो मार्च तक पूरा हो जाएगा।

Share this news