जल जीवन मिशन हर घर जल योजना अंतर्गत जनपद में कार्यशाला का कार्यक्रम किया गया

वाराणसी:- भगवानपुर गंगा प्रदूषन जल निगम राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन तथा नमामि गंगे तथा ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन हर घर जल योजना अंतर्गत जनपद में संचालित होने वाली जन जागरूकता गतिविधियों के शुभारंभ पर मुख्य अभियंता जल निगम के प्रांगण में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अभियंता जल निगम श्री घनश्याम द्विवेदी ने कहा कि पानी मानव जीवन की मूलभूत आवश्यकता है किसी कारण हमारी संस्कृति व सभ्यता का विकास भी अन्य स्थानों पर हुआ करता था जहां पानी की उपलब्धता थी जल जीवन मिशन प्रत्येक घरों में मानव की आवश्यकता के अनुसार पानी उपलब्ध कराने का जरिया है जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि सुरक्षित जीवन के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना भी हमारी प्राथमिकता है साथ साथ जल जनित बीमारियों के कारण बहुत से लोग प्रतिवर्ष अपनी जान गवा बैठते हैं ऐसे में जन जागरूकता का यह कार्यक्रम बहुत ही प्रभावकारी होगा अधिशासी अभियंता एसके सिंह ने कहा कि भूगर्भ जल में लगातार हो रही है गिरावट को कम करने के लिए वर्षा जल का संरक्षण किया जाना बहुत ही आवश्यक है यूनिसेफ के सलाहकार धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि दूषित जल के कारण दर्जनों बीमारियों उत्पन्न होती है जैसे डेंगू डायरिया पीलिया इस्नोफीलिया टाइफाइड के कारण प्रतिवर्ष हजारों लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं इसलिए आवश्यकता है कि पेयजल स्रोत की समय-समय पर जांच कराई जाए वह लोगों को इससे होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूकता किया जाए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम श्री एस के जैन ने कहा कि पेयजल समितियों के माध्यम से जल जीवन मिशन के अंतर्गत जाने वाली पानी की टंकियों के रखरखाव एवं संचालक फैजल समितियों द्वारा किया जाएगा जिससे उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है पीआरओ डॉ संजीव सिंह ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पांच पांच स्वयं सेवकों को प्रेषित किया जाएगा जो अपने ग्राम पंचायत में रहकर पेयजल प्रवक्ता की जांच सुनिश्चित करेंगे राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने व्यक्तिगत स्वच्छता पर्यावरणीय स्वच्छता तथा पेयजल स्रोत का रखरखाव पर चर्चा करते हुए कहा कि पानी को बचाया जा सकता है पर बनाया नहीं जा सकता इसलिए हम हम लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करना चाहिए इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया कार्यक्रम को संबोधित करने वाले में अमित सिंह रितेश कुमार प्रदीप मणि सतेंदर यादव गोपाल शर्मा जितेंद्र पांडे आदि लोगों ने संबोधित किया इस अवसर पर असलम हाशमी विवेक कुमार शत्रुघन कुमार जयेश कुमार अतुल कुमार तथा समस्त विकासखंड के अधिकारी सहायक विकास अधिकारी एवं मुख्य लोग उपस्थित रहे

Share this news