यूपी बोर्ड : प्री-बोर्ड परीक्षा को लेकर संशय में विद्यालय, कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप ने बढ़ाई चिंता

वाराणसी

 यूपी बोर्ड ने सभी माध्यमिक विद्यालयों को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षा फरवरी के प्रथम सप्ताह में कराने का निर्देश दिया है। जबकि प्री-बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा विद्यालयों को 31 जनवरी तक करना है। शैक्षिक पंचांग के अनुसार सभी विद्यालयों को कक्षा नौ व 11 की वार्षिक परीक्षा तथा कक्षा दस व 12 की प्री-बोर्ड परीक्षा का प्राप्तांक फरवरी के तृतीय सप्ताह तक बोर्ड की वेबसाइट अपलोड करना है। दूसरी ओर कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में प्री-बोर्ड परीक्षा को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।

शैक्षिक पंचांग के अनुसार सभी विद्यालयों को कक्षा नौ से 12 तक का कोर्स 15 जनवरी तक ही पूर्ण कराना है। वहीं जनपद के तमाम विद्यालयों में हाईस्कूल व इंटर का कोर्स अब तक पूर्ण नहीं हो सका है। उधर ठंड व कोविड के बढ़ते प्रकोप के चलते विद्यालय बंद चल रहे हैं। फिलहाल विद्यालयों में अभियान चलाकर विद्यार्थियों को कोविड का वैक्सीन लगवाया जा रहा है। विद्यालयों में पठन-पाठन पूरी तरह के ठप चल रहा है। इसे देखते हुए डीआइओएस ने सभी विद्यालयों से आनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्देश दिया है ताकि हाईस्कूल व इंटर का कोर्स समय से पूरा हो सके। डीआइओएस डा. विनोद कुमार राय ने बताया कि कोरोना महामारी पर शासन-प्रशासन की नजर बनी हुई है। यदि इसी तरह कोविड का प्रकोप बढ़़ा तो फरवरी में प्री-बोर्ड परीक्षा कराना संभव नहीं होगा। कहा कि कक्षा नौ से 12 तक विद्यार्थियों की गृह परीक्षाओं का प्राप्तांक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार ही प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएगी।

Share this news