वाराणसी में काजू भरा ट्रक लूटकांड का मास्टरमाइंड भदोही में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, असलहा और बाइक बरामद

लंका थाना क्षेत्र के नुवांव ,नारायणपुर स्थित ओवरब्रिज पर चालक की हत्या कर काजू लदी ट्रक लूट का मास्टरमाइंड राजेश बिंद उर्फ खेतई को भदोही पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से तमंचा ,कारतूस और बाइक बरामद है जबकि एक बदमाश फरार हो गया। राजेश बिंद के ऊपर चार दर्जन मुकदमे और 25 हजार का इनामिया है।ट्रक लूट के मामले में जहां कमिश्नरेट लंका पुलिस फेल हो गई वहीं इस मामले में भदोही पुलिस ने ही ट्रक सहित एक आरोपित की गिरफ्तारी पहले ही कर ली थी। लंका थाना क्षेत्र के रमना पुलिस चौकी अंतर्गत नुवांव, नारायनपुर ओवरब्रिज पर चालक ओमप्रकाश पाल उर्फ संतोष की हत्या कर काजू लदी ट्रक लुटने वाले के एक आरोपित अमृतलाल निवासी छनौरा को ट्रक के साथ भदोही पुलिस ने कंधिया फाटक से गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, गिरोह का सरगना व सुरियावां थाने का हिस्ट्रीशीटर समेत तीन हत्यारे फरार थे

बताते चलें कि चोलापुर के रहने वाले ट्रक चालक ओमप्रकाश पाल उर्फ संतोष आंध्र प्रदेश से ट्रक पर काजू लेकर गोरखपुर जा रहे थे।जिनकी लंका क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर हत्या करके बदमाश काजू लदी ट्रक लूट लिए थे।घटना के बाद ट्रक मालिक अनिल जायसवाल की तहरीर पर लंका थाने में हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज हुआ था।घटना के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी में लंका पुलिस नाकाम रही।लापरवाही के मामले में ही रमना चौकी प्रभारी मनीष पॉल को डीसीपी काशी ने गुरुवार को लाइन हाजिर कर दिया।

Share this news