पहले दिन सेंटर पर वैक्सीन लेने वालो में उत्साह के साथ दिखा भय

पिंडरा। पिंडरा विकास खण्ड के तीन सस्थानों पर सोमवार को 15+के बच्चो को वैक्सीन की डोज लगनी शुरू हुई। सुबह 10 बजे से इंतजार में बैठी स्वास्थ्यकर्मी के पास साढ़े 10 बजे पिंडरा पीएचसी पर बच्चे पहुचे तो वैक्सीनेशन शुरू हुआ। वही एएनएम चंदा द्वारा बिना मास्क लगाए ही धड़ल्ले से सुई लगाती रही। जिसकी शिकायत अभिभावको ने जब प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष सिंह से कि तो वह एक्शन में आये और सभी स्वास्थ्य कर्मियों को हिदायत दी कि हर हाल में स्वास्थ्य कर्मी मास्क लगाना सुनिश्चित करे वरना कार्यवाई के लिए तैयार रहे। उसके बाद सभी अपडेट दिखे। वही पिंडरा पीएचसी पर दोपहर एक बजे तक 15 तथा सीएचसी गंगापुर में 4 लोगों ने 15+ प्लस की डोज लगवाने पहुचे। जो भी सेंटर पर पहुच रहे थे उनके अंदर भय के साथ उत्साह भी दिखा। पीएचसी प्रभारी डॉ संतोष सिंह व सीएचसी प्रभारी डॉ रामाशीष ने बताया कि पहले दिन होने के चलते सेंटर पर कम भीड़ दिखी लेकिन बच्चो में वैक्सीन के प्रति उत्साह के साथ थोड़ी भय दिखा जिसे दूर किया गया। पीएचसी प्रभारी के मुताबिक अंतिम समय तक पिंडरा पीएचसी पर 99, सीएचसी गंगापुर में 22 व सीएचसी गजोखर में 17 बच्चों को कोवैक्सीन की डोज लगाई गई। गजोखर व गंगापुर में देर से वैक्सीनेशन शुरू हुआ।
#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news