वाराणसी व्यापार मंडल ने वाराणसी के पराड़कर भवन में आज व्यापारिक सम्मेलन का आयोजन किया

व्यापारिक समस्याओं पर आवाज उठाते हुए वाराणसी व्यापार मंडल ने अगले कदम के तौर पर वाराणसी पराड़कर भवन में आज व्यापारिक सम्मेलन का आयोजन किया । लखनऊ सम्मेलन के पश्चात आज बनारस में श्री अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में आयोजित सम्मेलन में भाग लेते हुए उड्डयन मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार हमेशा व्यापारिक हितों के लिए कार्य करती आ रही है और आने वाले समय में व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु प्राथमिकता के आधार पर फैसले किए जाएंगे

पराड़कर भवन में हुए विशाल व्यापारिक सम्मेलन में आज वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री अजीत सिंह बग्गा ने व्यापारियों से आह्वान किया कि व्यापारिक हितों से समझौता करने की प्रकृति को छोड़ते हुए सभी एकजुट हो जाएं।
मंडी टैक्स ,जीएसटी विसंगतियों ,व्यापारिक आयोग, व्यापारी एक्ट ,व्यापारियों के लिए मुआवजे की प्रावधानों आदि समस्याओं के समाधान के लिए हमें अब अपनी लड़ाई खुद ही लड़नी पड़ेगी ।

उन्होंने मंत्री श्री नंदी को अपने समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि सरकार व्यापारिक हित की बात तो करती है परंतु व्यापारियों के लिए अभी तक कोई भी ऐसा नियम कानून या तरीका नहीं अपनाया गया जिससे व्यापारी वर्ग की भलाई हुई हो । मंडी टैक्स की वजह छोटे व्यापारियो के हालात भी दयनीय हो गए है ,जिला प्रशासन व्यापारियों की सुध नहीं लेता बार-बार फोन करने के बावजूद अधिकारी फोन नहीं उठाते । मुख्यमंत्री के आदेशों के बावजूद व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ किसी भी प्रकार की वार्ता नहीं हो रही है ।
जब आपस में वार्तालाप ही नहीं होगा तो समस्याओं का समाधान कैसे होगा?
इन सभी पहलुओं पर विचार करके समाधान करने की जरूरत है ।
श्री नंद गोपाल नंदी जी ने व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा को अपना बड़ा भाई बताते हुए को भरोसा दिलाया कि इन सभी चीजों पर तुरंत ध्यान दिया जाएगा ,उन्होंने बताया कि मंडी टैक्स के बारे में मुख्यमंत्री श्री योगी जी से उन की निजी तौर पर बात हो चुकी है जल्द ही इस पर सुखद समाचार दिया जाएगा ।
अजय केसरी अध्यक्ष वैश्य समाज ने उपस्थित व्यपारियो को बताया कि 8 जनवरी को कानपुर में एक विशाल व्यापारिक परिवारिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है ।
इन सभी बातों पर वहां चर्चा की जाएगी और सरकार को अवगत करा कर इस पर कार्रवाई करने की मांग की जाएगी ।
उन्होंने व्यापारियो को कहा कि इस सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर अपनी आवाज को उठाएं ताकि हम समस्याओं को जान उनको दूर करने की दिशा में प्रयासरत हो
इस अवसर पर विश्वनाथ दुबे ,संतोष सिंह, सत्यप्रकाश जयसवाल, अजय केसरी, संजय केसरी आदि वक्ताओं ने व्यापारियों की समस्याओं को मंत्री के समक्ष में रखा ।

इस अवसर पर वाराणसी व्यापार मंडल की शाखा न्याय मंच के पदाधिकारियों को भी शपथ दिलाई गई जिसमें शीतल लाल आनंद -अध्यक्ष,गौरव निगम- महामंत्री ,ज्ञान चंद गुप्ता -कोषाध्यक्ष बनाया गया ।
श्री नंदी जी को व्यापार मंडल की ओर से सम्मानस्वरूप तलवार भेंट की गई ..
इस अवसर पर महामंत्री कविंद्र जायसवाल ,विश्वनाथ दुबे, रमेश निरंकारी, विजय कपूर,आईटी सेल अध्यक्ष संतोष सिंह ,जगदीश प्रसाद विजय नूर एहसान मनीष गुप्ता संजय गुप्ता दीप्तिमान देव गुप्ता जितेश जायसवाल रमेश भार द्वाज प्रिंस गुप्ता विकास गुप्ता बबलू गुप्ता ओम प्रकाश गुप्ता सत्य प्रकाश जायसवाल चांदनी श्रीवास्तव निर्मला देवी खुशी श्रीवास्तव संगीता चौधरी स्नेहा बिंद शाहिद कुरेशी राजीव वर्मा अरविंद जायसवाल चंचल सिंह चौहान सच्चे लाल शालिनी गोस्वामी ज्योति जायसवाल सुभाष मोरया रमेश पांडे संदीप गुप्ता कल्लू जायसवाल जाकिर अली योगेंद्र गुप्ता अंबे सिंह गुफरान कुरैशी विनोद जायसवाल सचिन मौर्य बृजेश पटेल गौरव निगम राज सोनी राकेश कुमार जायसवाल जय प्रकाश जायसवाल जीत लाल आनंद रोशन जायसवाल कृष्ण कुमार जय प्रकाश राजभर राजू राय विजय मणि मिश्रा डॉली चक्रवर्ती प्रीति चौरसिया आरती शर्मा चंचल शर्मा गुप्ता संयुक्त महामंत्री मनीष गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी संजय बहल ,चांदनी श्रीवास्तव, सुनीता सोनी, आदि पदाधिकारी उपस्थित थे
मंच संचालन मनीष गुप्ता द्वारा किया गया
#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news