अमूल प्लांट के शिलान्यास से पार्ट-1 में उद्योग चला रहे उद्यमियों में भी खुशी

पिंडरा। करखियाव स्थित यूपीएसआईडीसी के पार्ट -2 में अमूल प्लांट के शिलान्यास से पार्ट-1 में उद्योग चला रहे उद्यमियों में भी खुशी दिखी। और पीएम का करखियाव आने और विकास की नींव रखने पर बधाई देते हुए कहाकि इससे एग्रो पार्क करखियाव का चौमुखी विकास होगा। भौतिक संसाधन बढ़ेंगे और अन्य उद्यमी भी अब करखियाव में उद्योग लगाने के लिए उत्सुक दिखेंगे। एग्रो पार्क के ठीक सामने पीएम का मंच होने व उसके के मुख्य द्वार के सामने से पीएम का सभा स्थल से प्रवेश करने के दौरान पीएम की नजर भी एग्रो पार्क पर पड़ी और अपने भाषण में इसका जिक्र भी किया। उद्यमियों ने कहाकि पीएम ने जिसतरह एग्रो पार्क के विकास करने की बात कही है वह हम लोगों के लिए ऊर्जा देने वाली रही। इस दौरान उद्यमी राजेश अग्रवाल, मनोज मध्येशिया, शुभम अग्रवाल, राय अक्षय कुमार, कौस्तुभ अग्रवाल, बृजेश गुप्ता, आनंद जायसवाल, आदर्श अग्रवाल व रवि गुप्ता समेत अनेक उद्यमी रहे।

Share this news