
जौनपुर। दीवानी न्यायालय में पेशी के लिए ले जाते समय फरार चोरी के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। चंदवक थाना क्षेत्र के देवलासपुर हरिहरपुर मार्ग पर खुज्जी अंडरपास के पास हुए मुठभेड़ में गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया। एएसपी सिटी डॉक्टर संजय कुमार के मुताबिक आरोपी बदमाश अजीत उर्फ गोरख कुमार के पैर में गोली लगी है। शनिवार को न्यायालय में पेशी के लिए जाते वक्त फरार होने वाले बदमाश के पीछे पुलिस लगी थी। सीओ केराकत शुभम तोडी के मुताबिक चंदवक थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह शनिवार की अल सुबह गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लोहराखोर बाजार के पास खाली कमरे में दो युवक चोरी की योजना बना रहे हैं। जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में एक ने अपना नाम अजीत उर्फ गोरख पुत्र त्रिभुवन निवासी बजरंग नगर व दूसरे ने सचिन यादव पुत्र रम्मन निवासी मझिली बताया।
More Stories
गाजीपुर में एक महिला समेत चार लोगों की मौत
दस मिनट में घर लौटने को कहकर गया युवक, तालाब में मिला शव
जिला न्यायालय में ज्ञानवापी से जुड़े चल रहे 7 मामलों की सुनवाई एक साथ