संवाददता: सुशील तिवारी
गाजीपुर : जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के भड़सर में बहुजन समाज पार्टी ने आज एक दिवसीय कैडर कैंप आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा. अशोक सिद्धार्थ ने बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर पर जंगीपुर विधानसभा से डा. मुकेश सिंह को प्रभारी प्रत्याशी घोषित किया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बसपा की बयार बह रही है। इसलिए इस बार प्रदेश में बसपा की सरकार बनना तय है।प्रभारी प्रत्याशी डा. मुकेश सिंह ने बीजेपी में बिताए अपने दस वर्ष के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी में मेरा शारीरिक, आर्थिक और मानसिक दोहन किया गया। आज बसपा सुप्रीमों का आशीर्वादन मिलने पर इस विस क्षेत्र से मुझे प्रभारी प्रत्याशी घोषित किया गया। मुझे आशीर्वाद देने के लिए यहां जो भीड़ उमड़ी है, उससे मैं दावे के साथ यह कह सकता हूं कि जंगीपुर विस की सीट बहुजन समाज पार्टी को झोली में जाएगी। मैं पार्टी को मजबूती करने करते हुए दमदारी से चुनाव लड़ूंगा। मुख्य सेक्टर प्रभारी वाराणसी मंडल सुभाष चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी, किसान, नौजवान, गरीब विरोधी नीतियों को अब जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है। इस सरकार को हर वर्ग को धोखा देने का काम किया है।
सरकार की गलत नीतियों से जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है और इससे छुटकारा पाना चाहती है। जनता अब अच्छी तरह से जान चूकी है कि बसपा में ही उसका हित है। इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है। इस बार चुनाव में जनता बसपा की सरकार बनाकर भाजपा को जवाब देगी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रामचंद्र गौतम, मनोज विद्रोही, सत्य प्रकाश गौतम, जितेंद्र मानव, देव प्रकाश सिंह, रामप्रकाश, विजेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश गौतम, पुनवासी, चंद्रशेखर, रुदल, ओमप्रकाश भारती, उपेंद्र यादव, भारत भारती, श्यामदेव भारती, सुरेंद्र राम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह व जिला अध्यक्ष अजय भारती ने किया। अंत में प्रभारी प्रत्याशी डा. मुकेश सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह था चंदन सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई।
More Stories
गाजीपुर में एक महिला समेत चार लोगों की मौत
दस मिनट में घर लौटने को कहकर गया युवक, तालाब में मिला शव
जिला न्यायालय में ज्ञानवापी से जुड़े चल रहे 7 मामलों की सुनवाई एक साथ