वाराणसी – काशी में शिव दीपावली के उपलक्ष्य में आगामी 19 दिसम्बर को स्थानीय श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय अस्पताल में वाराणसी के सभी रोटेरियन नर सेवा को चरितार्थ करते हुए रक्तदान की आहुति देंगे। आज बैठक की अध्यक्षता मण्डल सचिव दीपक अग्रवाल तथा संचालन मण्डल रक्तदान चेयरमैन राजेश गुप्ता ने किया। क्लब के सभी सदस्यों द्वारा इस पुनीत कार्य में प्रतिभागन सुनिश्चित करने के लिए सभी क्लब के अध्यक्ष और सह मंडलाध्यक्ष की टीम को आज निर्देशित किया है। शिविर में 108 युनिट्स रक्तदान का लक्ष्य रखने के पीछे यह बताया गया कि भगवान शंकर को रुद्राक्ष का माला में 108 दाने होते है। उसी प्रकार वाराणसी के सभी सदस्य मिलकर 108 युनिट्स रक्त दान के लिए लक्ष्य रखा गया है। बैठक में सह मण्डलाध्यक्ष प्रशांत नागर, सह मण्डलाध्यक्ष रचना जैन, सह मण्डलाध्यक्ष रवि जायसवाल, नॉर्थ के अध्यक्ष डॉक्टर रोहित गुप्ता, गंगा के अध्यक्ष अरविंद जैन, गंगा के सचिव पुष्प शाह, ईस्ट के सचिव राजू राय, डाउन टॉउन के सचिव संदीप बजोरिया, वृंदा की अध्यक्ष मीना सिंह, कबीर के सचिव राजीव अग्रवाल, शिव गंगा के अध्यक्ष गिरीश चन्द्र, बनारस के सचिव मुकेश पाठक ने अपने अपने क्लब के सहभागिता की जिम्मेदारी दी गई। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन राजीव अग्रवाल ने दिया।
#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst
More Stories
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान
4 दिसंबर को काशी आएंगे सपा प्रमुख
फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन