पिंडरा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के लोकार्पण व पीएम मोदी समेत सैकड़ो विशिष्ट अतिथियों के स्वागत को भव्य बनाने के लिए पंचायत, शिक्षा व राजस्व विभाग जुट गया है। जहाँ पिंडरा स्थित तहसील प्रांगण आकर्षक ढंग से सजाएं गए विद्युत झालरों से जगमगाता दिखा वही ब्लॉक मुख्यालय, ब्लॉक संसाधन केंद्र व परिषदीय विद्यालयों के स्कूल भी विद्युत झालरों से सजे दिखे। साफ सफाई पर भी विशेष अभियान चलाया गया। सरकारी भवनों की सजावट लोगों के आकर्षक का केंद्र बनी हुई है। पिंडरा ब्लॉक के सभी सरकारी भवनों व मुख्य मार्गो को साफ सफाई होने के साथ सफाईकर्मी बाबतपुर से हरहुआ तक फोरलेन सड़क को सुंदर बनाने में लगे हुए है। इस बाबत डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि काशी को भव्य व दिव्य बनाने के लिए सफाई का विशेष महत्व है। इसलिए अभियान चलाया जा रहा है। वही एडीओ पंचायत अशोक चौबे ने बताया कि सरकारी भवनों व सड़को की साफ सफाई तथा सजावट कर काशी व पीएम मोदी के गरिमा के लिए कटिबद्ध है।
#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst
More Stories
वकीलों के मामले में प्रदेश सरकार का अड़ियल रुख निंदनीय – विकास सिंह
नदी बचाओ जागरूकता अभियान एंव वृक्षारोपण
चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दी बधाई