अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महामंत्री के लिए होगी सीधी लड़ाई

तहसील बार पिंडरा । पिंडरा। तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के वार्षिक चुनाव के लिए हो रहे नामांकन के दूसरे दिन 8 पदों के लिए 22 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष समेत तीन पदों पर सीधी लड़ाई होगी। इस दौरान तहसील में गहमा गहमी का माहौल दिखा। वार्षिक चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन व अंतिम दिन 14 लोगों नामांकन दाखिल किया। पहले दिन 8 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिसमे अध्यक्ष पद के लिए मनोज शुक्ला व रामभरत यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए राजेश कुमार श्रीवास्तव व संतोष सिंह, महामंत्री पद के लिए जयचंद कुमार व राजेश कुमार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वही कनिष्ठ उपाध्यक्ष (10 वर्ष से अधिक), कोषाध्यक्ष , कनिष्ठ उपाध्यक्ष (5 वर्ष से कम ) सहायक सचिव प्रशासन, पुस्तकालय प्रशासन व ऑडिटर पद के लिए एक- एक नामांकन दाखिल हुआ। वही प्रबंध समिति (10 वर्ष से अधिक) के 6 पदों के लिए 6 प्रत्याशी, व प्रबंध समिति (5 वर्ष से कम), के 5 पदों के लिए 4 लोगों ने दाखिल किया। जिसके चलते एक पद खाली रह गया। चुनाव अधिकारी बच्चालाल यादव व मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि तीन पदों पर मतदान होगा अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। मतदान 20 दिसम्बर व मतगणना 21 दिसम्बर को होगा। वही नामांकन के दौरान काफी संख्या में प्रत्याशी अपने वकील समर्थकों के साथ जमे रहे। नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ ही चुनाव प्रचार का दौर भी शुरू हो गया। वकील एक दूसरे को अपने पक्ष में करने के लिए हर हथकंड़े अपनाने लगे हैं। इस दौरान अध्यक्ष जवाहर लाल वर्मा, सुधीर सिंह, श्रीप्रकाश मिश्रा, शिवपूजन सिंह, पनधारी यादव, शैलेन्द्र सिंह, हरिश्चंद्र पटेल, श्याम सिंह, राजेश पटेल, रविशंकर यादव समेत अनेक वकील उपस्थित रहे।

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news