तेज रफ्तार चार पहिया कहर मासूम की दर्दनाक मौत

संवाददाता सुशील तिवारी की रिपोर्टगाजीपुर। बहरियाबाद कस्‍बा के चकफरिद गांव स्थित जहां गाजीपुर जिले में हर रोज लोगों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है और रफ्तार का कहा आज उस मासूम के लिए काल बनकर आया और इस समाचार को सुनकर परिवार में मातम छा गया!पब्लिक स्‍कूल में पढने वाले एलकेजी के मासूम छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। मौत से आक्रोशित ग्रामीणो ने चक्‍काजाम कर दिया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गहनी निवासी नैतिक राजभर जो चकफरिद के एक पब्लिक स्‍कूल में पढता था, आज सुबह करीब आठ बजे वह स्‍कूल परिषद के बाहर किसी काम से निकला था तभी चारपहिया वाहन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणो ने शव को सड़क पर रखकर चक्‍काजाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी, सीओ सैदपुर, एसपी ग्रामीण व एसडीएम जखनियां परिजनो को समझा-बुझाकर चक्‍काजाम समाप्‍त करने का प्रयास कर रहें थे।इस घटना को सुनकर लोगों में रोष और गुस्सा है और लोगों का कहना है कि जहां पर अति संवेदनशील और दुर्घटना वाले क्षेत्र है वहां पर प्रशासन की जवाबदेही बनती है!आने वाले समय में यह गाजीपुर के लिए और विकराल रूप धारण कर सकते हैं और स्थिति भयावह हो सकती है

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news

Share this news