दिसम्बर तक बूथ गठन का कार्य पूर्ण करेंगे कार्यकर्ता

पिंडरा। अपना दल एस द्वारा चलाये जा रहे प्रदेशब्यापी अभियान के तहत मंगलवार को पिंडरा विस में बूथ गठन अभियान के तहत प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुनील पटेल की नेतृत्व में बूथ का गठन हुआ। इस दौरान बूथ गठन को लेकर कछिया में बैठक भी हुई। जिसमें 432 के सापेक्ष 150 बूथो का गठन होने पर नाराजगी जताई और पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि हर हाल में दिसम्बर माह तक कार्य पूर्ण करें। इसके साथ ही जनता के बीच संवाद स्थापित करने का निर्देश भी दिए गए। मंगलवार को प्रदेश उपाध्यक्ष ने कछिया,घोघरी, भदेवली, बैकुंठपुर चकरमा व जाठी में स्वयं बूथ गठन में उपस्थित रहे। बूथ गठन के दौरान दर्ज़नो लोगों को पार्टी की सदस्यता भी दिलाई गई। इस दौरान विस अध्यक्ष राजेश पटेल,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष श्यामबली पटेल,जयसिंह पटेल, चंद्रशेखर पटेल व डॉ दीपक कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

Share this news