तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर विधायक ने बांटा प्रमाण पत्र

पिंडरा। महात्मा गांधी महात्मा गांधी ग्राम स्वरोजगार के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को मकसूदन पट्टी स्थित में नाबार्ड के एफपीओ कार्यालय पर हुआ। कार्यक्रम के तहत गांव में रहने वालों को जेम जेली अचार मुरब्बा स्क्वैश जूस से लेकर अपनी खुद की आटा चक्की मसाला चक्की तेल मिल , बिस्कुट बेकरी लगाने के बारे में जानकारी दी गई। खाद प्रसंस्करण बीएचयू शाखा के प्रभारी डॉ आरके अग्रवाल ने बताया कि इस योजना में 20 लाख तक का उद्योग लगाने वाले को 50 फीसदी की अनुदान का राशि मिलेगी। मुख्य अतिथि विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि सरकार आपके द्वार तक पहुंची है। सिर्फ सिर्फ प्रशिक्षण तक ही सीमित न रहें । अपना स्वयं का उद्योग स्थापित करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस कार्यक्रम के जो भी लाभार्थी अपना उद्योग स्थापित करेंगे। वह खुद उनके यहां जाकर उनको सम्मानित करेंगे और साथ ही उन को स्थापित करने में सहयोग करेगें। विधायक ने एक-एक करके सभी 30 लाभार्थी से संवाद ही स्थापित नही किया बल्कि उद्योग के प्रति उत्सुकता और जागरूकता को भी परखा। चेयरमैन पवन सिंह ने विधायक से अनुरोध किया कि अत्यंत गरीब किसानों को जोड़ने के लिए की कठिनाई आ रही है विधायक ने किया कि मधुमक्खी पालन के लिए छत्ते अपने निधि से खरीद कर वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम में राजकीय फल प्रशिक्षण के प्रधानाचार्य डॉ बी गौतम , एफपीओ के सीईओ रंजीत सिंह , जिला संयोजक सुदेश कुमार, भाजपा महामंत्री जेपी दुबे समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share this news