शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (यूपी-टीईटी) की परीक्षा पेपर लीक के लिए योगी सरकार जिम्मेदार- अपना दल।

अपना दल ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, होगा विरोध। वर्तमान मुख्यमंत्री, कैबिनेट एवं मातहतों की प्राथमिकता में शिक्षा, रोजगार एवं निष्पक्ष परीक्षा का कोई स्थान नहीं।2165000 अभ्यर्थियों से धोखे, परेशानियों एवं जलालत का जवाब देगी प्रदेश की जनता अपना दल के प्रदेश महासचिव गगन प्रकाश यादव ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री कैबिनेट एवं मातहतों की घोर लापरवाही से पेपर लीक होने के कारण उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 निरस्त हुआ। एसटीएस की सूचना पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने रविवार को आयोजित दोनों पारियों की परीक्षा को निरस्त किया। इससे यह स्पष्ट होता है कि वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री, कैबिनेट एवं मातहतों की प्राथमिकता में शिक्षा, रोजगार एवं निष्पक्ष परीक्षा के लिए कोई स्थान नहीं रह गया है। लगभग 2165000 अभ्यर्थियों के इस महत्वपूर्ण परीक्षा व्यवस्था में हर स्तर पर घोर लापरवाही बरती गई। जिससे परीक्षा होने से पूर्व ही पेपर लीक होकर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो गई। ऐसा प्रतीत होता है कि सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों एवं परीक्षा नियामक द्वारा सुनियोजित तरीके से पेपर लीक का भ्रष्टाचार किया गया। शायद पेपर लीक सार्वजनिक ना होता तो चंद लोगों को गलत लाभ देते हुए परीक्षा संपन्न करा दिया जाता और बाद में जानबूझकर इस पूरी प्रक्रिया को अदालती कार्यवाहीयों में फंसा दिया जाता। वास्तव में उत्तर प्रदेश सरकार के वर्तमान मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट युवाओं के शिक्षा, रोजगार एवं परीक्षा के प्रश्न को लेकर कतई गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार की उदासीनता एवं घोर लापरवाही से उत्पन्न परिस्थितियों में अपना दल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर निम्नलिखित मांगती है।1- उत्तर प्रदेश सरकार के वर्तमान मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट 2165000 अभ्यर्थियों से हुए धोखे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल त्यागपत्र दें।2- पेपर लीक कराए जाने की घटना में शामिल सभी सत्ता के शीर्ष पर बैठे मंत्री नेता एवं अधिकारियों का खुलासा करते हुए कठोर कार्यवाही की जाए, ताकि पुनरावृति न हो सके।3- शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के निरस्त होने पर प्रत्येक अभ्यर्थियों को 10 हजार रुपये की क्षतिपूर्ति तत्काल उनके खातों में दिया जाये।4- पुनः 15 दिनों के अंदर आप महामहिम के द्वारा निष्पक्ष परीक्षा नियामक की देखरेख में निष्पक्ष तरीके से परीक्षा कराई जाये।गगन प्रकाश यादव,प्रदेश महासचिव,अपना दल, उत्तर प्रदेश।

Share this news