नाबार्ड से लाभ उठाएं किसान– अनुज सिंह

पिंडरा। भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित संस्था नाबार्ड के तत्वावधान में शुक्रवार को भवानीपुर (ताड़ी) में किसान उत्पादक संगठन की बैठक हुई। नाबार्ड के डीडीएम अनुज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किसानों को उनके उपज के बेहतर मूल्य देने, खेत के उत्पादित अनाजों के ब्रांडिंग करने तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाजों की खरीद समेत किसानों को मिलने वाली अनेक सुविधाओ के बाबत जानकारी देने के साथ किसानों को इससे जुड़ने का आह्वान किया गया। जिससे एसपीओ से मिलने वाली सुबिधा से जोड़ा जा सके। बैठक में डीडीएम ने किसानों के प्रश्नों का उत्तर दिया। इस दौरान चेयरमैन पवन सिंह ने किसानों के हितों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालने के साथ संगठन से जुड़ने व लाभ उठाने की बात की। जिससे केंद्र सरकार के उद्देश्य को पूरा किया जा सके। धन्यवाद ज्ञापन सीईओ रंजीत सिंह ने दिया। बैठक में डायरेक्टर अदित्यनारायन दुबे,मंगला राजभर, शिवचरित , पराक्रम सिंह, छेदीलाल, विजय, अभय राज, विजय सिंह, सीता देवी व शिवमूरत समेत अनेक किसान रहे।

Share this news