हरहुआ : स्थानीय विकास खंड के कोईराजपुर, भगतुपुर, वाजिदपुर, भेलखा बिरापट्टी, औसानपुर,जमालपुर,बैराजपुर, करोमा, चक्का, भटौली, गोसाईंपुर सहित कई अन्य गांवों में पुलिस की मिली भगत से अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। रात भर अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टरों के चलने से ग्रामीण भी परेशान हैं क्षेत्र मे प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर के साथ जेसीबी मशीन से रात मे अवैध खनन में रात भर ट्रैक्टरों के चलने के चलते शोर होने से ग्रामीणों की नींद और छात्रो की पढ़ाई में भी खलल हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध खनन की शिकायत पुलिस से करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं कि जाती है जिससे पुलिस की संलिप्तता भी जाहिर है।
More Stories
वकीलों के मामले में प्रदेश सरकार का अड़ियल रुख निंदनीय – विकास सिंह
नदी बचाओ जागरूकता अभियान एंव वृक्षारोपण
चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दी बधाई