निर्णय ऐतिहासिक, वापस हो मुकदमे

पिंडरा। केंद्र सरकार द्वारा शुक्रवार को कृषि सुधार क्षेत्र के प्रस्तवित तीन बीलो के वापस लेने की घोषणा के बाद क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दिखी। क्षेत्र के रघुनाथपुर के किसान संदीप सिंह ने कहाकि लंबे समय से चल रहे राजनीतिक आंदोलन को देखते हुए पीएम मोदी ने बड़ा दिल करते हुए किसानों के आंदोलन का सम्मान करते हुए ऐतिहासिक निर्णय लिया ।यह किसानों के कितना लाभप्रद व हनिकारक था यह तो मैं नही बता सकता लेकिन सरकार ने किसान आंदोलन को देखते हुए अच्छा निर्णय लिया है। मैं सरकार से मांग करता हू कि जिन किसान भाइयो के ऊपर किसी भी सरकारी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही आंदोलन के दौरान हुई हो उसे भी वापस लिया जाए । फैसला देर के ही सही, लेकिन ठीक हुआ फूलपुर के प्रगतिशील किसान ओमप्रकाश पटेल ने कहाकि किसानों के हित में अच्छा हुआ और किसानों की जीत हुई ।लेकिन यह कार्य और पहले हुआ होता तो और अच्छा हुआ होता। चुनाव नही होता तो शायद प्रधानमंत्री यह फैसला नही लेते । क्योकि जनता में काफी नाराजगी है कुछ और फैसले भी लेने की जरूरत है।वही किसान ओमप्रकाश ने पूर्व किसान आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मुकदमे को वापस लेने की मांग की।

Share this news