फूलपुर व पिंडरा में मॉ अन्नपूर्णा का होगा भव्य स्वागत

पिंडरा। कनाडा से 100 वर्षो बाद पीएम मोदी के प्रयास से माँ अन्नपूर्णा देवी के मूर्ति के काशी आगमन प्रशासनिक अमला जोरदार तैयारी में जुट गया है। देर शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप भी दे दिया गया। बताते चलें कि नई दिल्ली से चली माँ अन्नपूर्णा की मूर्ति रविवार को वाराणसी जनपद आगमन के पूर्व जौनपुर बॉर्डर पर फूलपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के सामने भव्य पंडाल के साथ मंच बनाया जा रहा है। जहाँ थोड़ी देर के लिए आम लोगों को दर्शन पूजन के लिए रखा जाएगा। इस बाबत जानकारी देते हुए डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि इस दौरान मानव श्रृंखला बनाकर पुष्प वर्षा कर माँ अन्नपूर्णा देवी का अभिनन्दन होगा । इस दौरान आम ग्रामीण भी उपस्थित रहेंगे। फूलपुर के बाद पिंडरा और फिर बाबतपुर में स्वागत होगा। रविवार को सायँ 4 बजे मूर्ति के जनपद के प्रवेश करते ही मंत्रोच्चार व पुष्प वर्षा की जाएगी। पिंडरा में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी व ग्रामीण करेंगे।इसके लिए शनिवार को ही आमजनों को आमंत्रण देने के साथ बैनर पोस्टर भी लगा दिया गया। ग्रामीणों में भी माँ अन्नपूर्णा के दर्शन को लेकर उत्सुकता दिखी। मूर्ति का स्वागत एग्रो पार्क करखियाव के उद्यमी शुभम अग्रवाल के साथ फूलपुर स्थित स्वर्ण आभूषण के ब्यवसाई भी करेंगे। प्रशासन के तरफ से भी विकास, पंचायत व शिक्षा विभाग स्वागत समारोह को भव्य बनाने में लगा है। शनिवार को डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी, बीडीओ शैलेन्द्र कुमार, एडीओ पंचायत अशोक चौबे, सेक्रेटरी राजेश कुमार व अनिल कुमार व स्कूल प्रबंधक संजीव सिंह कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप देने के बाबत आवश्यक निर्देश देते रहे।

Share this news