नन्दघर पर मना चाचा नेहरू का जन्मदिन

पिंडरा। नंदघर परियोजना वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की सामाजिक पहल के तहत 201 वाराणसी में संचालित किया जा रहा है। नंदघर के परियोजनाओं की सभी गतिविधियों के संचालन और देखरेख का कार्य भार हुमाना पीपल टु पीपल इंडिया को सौंपा गया जिसके तहत स्टेट कॉर्डिनेटर माधव सिंह और उप जिला सवनवय प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में शुक्रवार को पिंडरा ब्लाक के ग्राम बिदा नंदघर पर बाल दिवस मनाया गया। जिसमे चाचा नेहरू जी का माल्यार्पण करके कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे हुमाना के कलस्टर कॉर्डिनेटर चिराग यादव ने नन्द घर प्रोगराम के बारे में तथा बाल दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक से बताया। चाचा नेहरू बच्चो से अधिक प्रेम करते थे । इसलिए इस दिन को बालदिवस के रूप मे मनाया जाता है । इस प्रोगराम में बच्चो ने डांस सॉन्ग, मेढक रेस , ड्राइंग इत्यादि प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। कार्यक्रम में प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी और तृतीय श्रेणी को पुरस्कार वितरित किया गया। इस दौरान नंदघर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ती इंदु यादव, प्रमिला यादव, सुनीता निर्मला व नन्द घर के बच्चे तथा समुदाय के लोगो ने भाग लिया ।

Share this news