संपूर्ण समाधान दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी लोगों की फरियाद

55 शिकायती पत्रों में सिर्फ 5 का हुआ निस्तारण रोहनिया-राजातालाब तहसील पर सोमवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी उदय भान सिंह ,मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ,सीओ सदर चारु द्विवेदी,तहसीलदार श्याम कुमार व नायब तहसीलदार कृष्ण बर्मा ने आए हुए लोगों का फरियाद सुना।संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों द्वारा ज्यादातर चकरोड,नाली,विवादित जमीन पर अबैध कब्जा तथा पारिवारिक विवाद संबंधी सहित कुल 55 शिकायत पत्र मिले जिसमें से मौके पर सिर्फ 5 शिकायत पत्रों का निस्तारण किया गया।संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य रूप से जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता,परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी,जिला विकास अधिकारी राजेश यादव,जिला कृषि अधिकारी अश्वनी कुमार,एडीपीआरओ राकेश कुमार यादव,बीडीओ आराजी लाइन वी के जायसवाल,बीडीओ काशी विद्यापीठ डॉ रक्षिता सिंह,सीडीपीओ अधिकारी अंजु चौरसिया ,डीपीओ, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रज्ञा पारमिता सहित संबंधित सभी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share this news