वाराणसी : लूट की घटना में फरार लुटेरे के घर बजी डुगडुगी, कुर्की की नोटिस

लूट की दो घटनाओं में वांछित कतवारूपुर (जंसा) निवासी पवन शर्मा के घर रविवार की दोपहर मिर्जामुराद थाना के एसएसआई एसबी सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने डुगडुगी बजवाई। इस दौरान लाउड स्पीकर से मुनादी कराने के साथ ही धारा 82 के तहत कुर्की पूर्व कार्रवाई की नोटिस चस्पा की गई।एसएसआई के मुताबिक एक माह में हाजिर न होने पर कुर्की की कार्रवाई कर संपत्ति जब्त होगी। मिर्जामुराद फ्लाईओवर पर बीते 23 जून को भदोही के डीघवट गांव निवासी संजय पटेल संग बाइक पर जा रहीं उनकी पत्नी सरिता पटेल के हाथ से पर्स व उसी फ्लाईओवर पर ही 22 जून को भांजे सैफ अली संग बाइक पर जा रहीं गंगापुर (रोहनिया) निवासी जूली बेगम के हाथ से पर्स छीन बाइक सवार बदमाश भाग गए जंसा पुलिस ने 29 जून को दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट की घटना का राजफाश किया था। बदमाशों ने कई वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की थी। घटना में शामिल पवन शर्मा फरार हो गया था।डुगडुगी पीटकर जरिये लाउड हेलर फरार होने की घोषणा कराई गयी और बताया गया कि यदि अभियुक्त पवन शर्मा पुत्र महेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम कतवारुपुर थाना जन्सा जनपद वाराणसी 30 दिन के अन्दर न्यायालय के समक्ष जाकर आत्मसम्पर्ण नहीं करता है तो उसके खिलाफ धारा 83 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए उसकी घर की कुर्की कर दी जायेगी।

https://www.facebook.com/purvanchalnews.org/videos/1068681690532571/?flite=scwspnss

https://www.instagram.com/reel/CV0rJ5RotU7/?utm_medium=share_sheet

Share this news