नंदघर में बनाया गया दीप महोत्सव।

पिंडरा। नंदघर परियोजना वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की सामाजिक पहल के तहत 201 नंदघर वाराणसी में संचालित किया जा रहा है नंदघर के परिजनों की सभी गतिविधियों के संचालन और देखरेख का कार्य भार हुमाना पीपल टु पीपल इंडिया को सौंपा गया जिसके तहत स्टेट कॉर्डिनेटर माधव सिंह और उप जिला सवनवय प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में बुधवार को पिंडरा ब्लाक के ग्राम बिंदा नंदघर पर दीप प्रज्ज्वलित करके दीपावली का महोत्सव मनाया गया हुमाना पीपल टो पीपल इंडिया के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर चिराग यादव ने सभी को दीपावली के त्योहार के बारे में बताया की इसी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम 14 वर्ष का वनवास बिताकर अयोध्या आए थे उन्ही के आने की खुशी में इस त्योहार को मनाया जाता है। साथ ही साथ बच्चो को कोविड 19 की तीसरी लहर के बारे में जागरूक किया साथ ही साथ उनसभी को दीपावली की शुभकामनाएं भी दिया गया। इस कार्यक्रम में सभी आगनवाड़ी कार्यकर्ता इंदु यादव प्रमिला यादव सुनीता निर्मला पाल और सहायिका उपस्थित रही।

Share this news