पिंडरा। फूलपुर पुलिस ने नाबालिग को भगाकर दुष्कर्म करने के आरोपी राहुल रावत को गुरुवार को गिरफ्तार कर अपहृता को भी बरामद किया। आरोपित को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया।बताते है कि उन्नाव निवासी उक्त युवक हर वर्ष मंगारी क्षेत्र में चूड़ा कूटने की मशीन लेकर आता था और इसी बीच उक्त गांव की नाबालिक लड़कीं को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और मोबाइल से बातचीत करने लगा। गत मई माह में उसे लेकर फरार हो गया था। जिसपर पुलिस ने 363 का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस तलाश में जुटी थी तभी पुलिस को जानकारी हुई कि अभियुक्त राहुल रावत पुत्र स्वर्गीय जानकी प्रसाद निवासी ग्राम शीर्ष कन्हहर थाना आसीवन जनपद उन्नाव बस स्टैंड पिंडरा पर नाबालिक लड़की के साथ मौजूद हैं। जिसपर पुलिस ने अपहृता को बरामद कर युवक को जेल भेज दिया। दरोगा शेषनाथ गोंड़ ने बताया कि पहले 363 का मुकदमा दर्ज था फिर उसमे 366, 376 व 3/5 पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई गई।
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार