वाराणसी पुलि‍स की बड़ी कार्रवाई : जेल में बंद सांसद अतुल राय सहि‍त सुजीत सिंह बेलवा पर गैंगेस्‍टर

वाराणसी। दुष्कर्म के आरोप में नैनी जेल में बंद सांसद अतुल राय और हिस्ट्रीशीटर सुजीत सिंह बेलवा पर लंका थाने में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के निर्देश के क्रम में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी है। बसपा सांसद अतुल राय की आगामी 2 नवंबर को गैंगस्टर एक्ट में वाराणसी न्यायालय में पेशी होगी। इस सम्बन्ध में आज वाराणसी पुलिस नैनी जेल वारंट बी का तामिला कराने गयी है। इसके अलावा मिर्ज़ापुर जेल में बंद सुजीत सिंह बेलवा का भी वारंट बी जारी किया गया है, जिसे आज तामील कराया पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी अतुल राय और हिस्ट्रीशीटर सुजीत सिंह बेलवा के लिए कोर्ट ने वारंट बी जारी किया है। युवती के साथ दुष्कर्म मामले में जेल में बंद घोसी सांसद अतुल राय के खिलाफ 23 अक्टूबर को लंका थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। एक मई 2019 को दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती ने प्रताड़ित और मुकदमे में एक पक्षीय कार्रवाई से क्षुब्ध होकर 16 अगस्त 2021 को अपने गवाह साथी के साथ नई दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करइसके बाद गठित एसआईटी ने कई बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट अपनी तैयार की थी। वहीं फूलपुर थाने के बेलवा गांव निवासी और थाने के हिस्ट्रीशीटर सुजीत सिंह बेलवा ने रोहनिया के रहने वाले ईंट भट्ठा कारोबारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। इस मामले में 24 अप्रैल 2020 से सुजीत मिर्जापुर जेल में निरुद्ध है। अब दोनों की पेशी एक साथ गैंगस्टर कोर्ट में दो नवंबर को तय हुई है।

Share this news