खेलो बनारस से ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा मौका– डॉ अवधेश सिंह

पिंडरा। पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि खेलो बनारस गांव की प्रतिभाओं के निखारने में अहम भूमिका होगी। गांव के खिलाड़ी प्रदेश में नाम रोशन करेंगे। उक्त बातें बुधवार को पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कालेज मैदान में आयोजित खेलो बनारस ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कही। उन्होंने कहाकि प्रतिस्पर्धा से जिजीविष्का बढ़ती है। जो आगे ले जाने में सहायक होती है। उन्होंने इस दौरान सरकार के द्वारा युवाओं के लिए किए जा रहे कार्यो का उल्लेख किया। इसके पूर्व स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, टी शर्ट ,कैप व शील्ड प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में 3000 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त सूरज यादव, 400 मीटर में सत्यम और 800 मीटर में विशाल शर्मा व बालिका वर्ग मे 400 व 800 मीटर में काजल वर्मा प्रथम स्थान प्राप्त किया । खो खो में खाली सूचित संत नारायण इंटर कॉलेज खालिसपुर की की बालिकाओं ने कई स्पर्धाओं में बाजी मारी । खो खो व बालीबाल में बालिकाएं तो लंबी कूद में संजय वर्मा ने बाजी मारी। इसके कई खेलो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि एसडीएम राजीव कुमार राय ने कहा कि खिलाड़ी कभी हार नहीं मानता , हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है । बीएसए राकेश सिंह ने कहा कि जीवन को व्यवहारिक और सामाजिक जीवन की प्रेरणा हमें खेल से मिलती है। संचालन रामसेवक यादव स्वागत बीईओ मंगरु राम व धन्यवाद ज्ञापन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामू गुप्ता ने किया। इसके पूर्व सुबह प्रतियोगिता का शुभारंभ डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य जिला अरुण सिंह व कृष्ण कुमार रामू ने फीता व 3000 मीटर रेस का शुभारंभ हरी झंडी दिखा कर किया । इस अवसर पर प्राचार्य रामाश्रय सिंह, एडीओ पंचायत अशोक दुबे, बीओ विवेक सिंह, संजय सिंह, सुनील सिंह ,संतोष सेठ , कल्लू राय, उमाकांत सिंह, बीरेंद्र सिंह, योगेंद्र पाल,सेक्रेटरी गोविंद गिरी , अभिषेक राजपूत, कमलेश कुमार समेत दर्ज़नो ग्राम प्रधान व ग्रामीण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता सायंकाल तक चली।

Share this news