समाधान दिवस पर उद्यमियों ने अधिकारियों से की शिकायत

पिंडरा। करखियाव एग्रो पार्क में उद्यमियों की समस्या को लेकर यूपीसीडा के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में आरोप प्रत्यारोप का मौहाल दिखा और उद्यमी अधिकारियों के ऊपर शोषण करने का आरोप लगाया। एक उद्यमी ने तो सुबिधा शुल्क मांगे जाने की वायस रिकार्डिंग भी वायरल करने की बात कही। उद्यमियों ने समस्या समाधान न होने पर धरना देने की चेतावनी दी।। उद्यमिता विकास प्रोत्साहन गोष्ठी व उद्यमी समस्या समाधान दिवस पर यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष नाथ की अध्यक्षता में आयोजित समाधान में जब उद्यमी वर्षो से लंबित प्रकरणों के अभी तक निस्तारण न होने और चलती हुई फ़ैक्टरी को सुबिधा शुल्क न मिलने पर बन्द होने की रिपोर्ट देने बात रखी तो अधिकारी बगली झांकने लगे। उद्यमी राजेश अग्रवाल ने जीएसटी को पोर्टल पर न दिखने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उद्यमी करोड़ो रूपये जीएसटी के रूप धन देते हैं लेकिन उद्यमी के जीएसटी पोर्टल पर कही नही दिखता कि कितना कौन उद्यमी ने जमा किया। पोर्टल पर न दिखने पर उक्त जीएसटी के धन के गबन होने की बात कही। जिसपर क्षेत्रीय प्रबंधक ने उसे तत्काल ठीक करने का आश्वासन दिया। उद्यमियों ने खाली पड़े प्लाट को अबिलम्ब चालू करने तथा एग्रो पार्क परिसर की सफाई के साथ उड़ते रहते धूल व जलनिकासी के मुद्दे को उठाया। समाधान दिवस पर माहौल उस समय गरमा गया जब एक चलती हुई कम्पनी को यूपीसीडा के एक अधिकारी द्वारा बन्द दिखा दिया गया। उद्यमी ने आरोप लगाया कि उससे सुबिधा शुल्क की मांग की गई। न देने पर फर्जी रिपोर्ट लगा दी गई। मौके पर उपस्थित अधिकारी ने बताया कि अब रिपोर्ट सही कर दी गई है। वही पूर्व अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने कहाकि उद्यमियों की समस्या को नजरअंदाज किया गया तो अब उद्यमी धरना देने के लिए बाध्य होंगे। घण्टे भर चली बैठक में उद्यमी एक-एक मुद्दे पर अधिकारियों को घेरते नजर आए। वही विगत 4 वर्षों में सरकार द्वारा उद्यमियों के हितों को देखते हुए नितिंयो में किये बदलाव की जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक ने दी। वही वरिष्ठ प्रबंधक सिविल आर के चौहान ने दिसम्बर तक एग्रो पार्क में सड़क, जलनिकासी, प्रवेश द्वार को लेकर होने वाले विकास कार्यो के बाबत जानकारी दी। गोष्ठी व समाधान दिवस पर एग्रो पार्क इंडस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मध्येशिया, शुभम अग्रवाल, आनंद जायसवाल, भरत केजरीवाल, रवि गुप्ता, शुभम गुप्ता, सौरभ सिंह समेत अनेक उद्यमी रहे।

Share this news