वाराणसी। प्रदेश में अपराध चरम पर है। आएदिन कहीं न कहीं हत्या, लूट जैसी गंभीर आपराधिक घटनाएं घट रही है और प्रदेश सरकार इस पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल है। उक्त बातें बुधवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव व अधिवक्ता विकास सिंह ने एक विज्ञप्ति में कही।उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीते सोमवार को शाहजहांपुर में कचहरी परिसर में दिनदहाड़े हुई अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की हत्या हुई, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश में कानून नहीं जंगलराज कायम है। आएदिन प्रदेश में कहीं न कहीं हत्या, लूट व छिनैती की घटनाएं हो रही है और प्रदेश सरकार इस पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पिछले पांच साल के कार्यकाल में कई अधिवक्ताओं की हत्या हुई और कई अधिवक्ता पर जानलेवा हमले हुए। बावजूद इसके प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि विगत कई सालों से प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है और वह अधिवक्ताओं के सुरक्षा वाले इस कानून को लागू करने में आनाकानी कर रही है। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने कहा कि यदि जल्द ही प्रदेश सरकार अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं करती है तो अधिवक्ता समुदाय पूरे प्रदेश के अधिवक्ता संघ के साथ मिलकर एक बड़ा आंदोलन करेगा।
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार