वाराणसी।लालपुर पांडेयपुर थानांतर्गत हुकूलगंज के खजूरी क्षेत्र में शिव कुमार 46 वर्ष पिता वसावन राम ने अपने मकान में पंखे से रस्सी के सहारे फाँसी लगाकर दी जान।परिवार वालो का कहना है कि पत्नी रामपति जो शंकरपुर गौरी कला चौबेपुर की निवासी है बीते दिनों पति पत्नी में मामूली विवाद होने के बाद पत्नी कल अपने मायके गौरी कला चौबेपुर चली गई। अभी कुछ देर पहले ही पंखे से लटकता हुआ खिड़की से देखकर दरवाजा खोलने का प्रयास किया गया लेकिन अंदर से दरवाजा बंद होने के कारण दरवाजा नहीं खुला। परिवार वालों ने 112 नंबर पर जिसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे पांडेपुर चौकी इंचार्ज कमलेश कुमार वर्मा आवश्यक कार्रवाई में जुटे। फॉरेंसिक टीम के आने के बाद कमरे को खोला गया
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार