वाराणसी। रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट द्वारा रोटरी सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्थानीय रामकृष्ण मिशन अस्पताल में वैक्सिनेशन में लगे सभी पैरामेडिकल स्टाफ को उनकी सेवाओ को देखते हुए क्लब ने अंग बस्त्रम और स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र क्लब अध्यक्ष प्रभाकर जायसवाल द्वारा दिया गया। क्लब द्वारा वैक्सीन लगवाने के लिए एवर्नेस संगोष्ठी भी किया गया। संगोष्ठी में असिस्टेंट गवर्नर सुभाष बागला, असिस्टेंट गवर्नर ब्लड डोनेशन राजेश गुप्ता ने क्लब के अच्छे कार्यो के लिए पूरी टीम को बधाई दिया। कार्यक्रम संयोजक अनिल श्रीवास्तव तथा सह – संयोजक श्यामली दास गुप्ता ने उपस्थित सभी वरिष्ठ सदस्यों एवं अस्पताल के मैनेजमेंट के प्रति धन्यवाद आभार प्रकट किया। प्रबंधन ने बताया की इस अस्पताल में लगभग तीस हजार वैक्सीन लग चुकी है। संगोष्ठी में राजू राय, सी के गांगुली, रत्ना बागची, मनीष श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार ,के के सिंह , अन्नपूर्णा गुप्ता आदि सदस्यों की सहभागिता सराहनीय रही। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन रो. श्यामली दास गुप्ता ने किया।
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद
अचानक तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले BJP