जन प्रयास फाउंडेशन सिंगरौली की तरफ से रखे गए रक्तदाता सम्मान समारोह में टीम शिवन्या फाउंडेशन को संस्था के द्वारा सम्मानित किया गयाशिवन्या फाऊंडेशन के संस्थापक सर्वेश कुमार शुक्ला जी ने बताया कि रक्तदान के क्षेत्र में शिवन्या फाउंडेशन को कई उत्कृष्ट सम्मान मिल चुके हैं उसी की कड़ी में एक और सम्मान यह जन प्रयास फाउंडेशन के द्वारा संस्था को दिया गया साथी उन्होंने यह सम्मान अपनी टीम को समर्पित किया
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
हर जिले में महिला थाना के अलावा एक और महिला थानाध्यक्ष होगी तैनात ,CM योगी
Up के वाराणसी में आज एक बेरोजगार युवक फाइल लेकर PM मोदी की गाड़ी के पीछे लगा भागने