थाना मछलीशहर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए 12 पीली धातु आभूषण 61 ग्राम व 19 सफेद धातु आभूषण 1073.5 ग्राम बरामद

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध में सघन अभियान के क्रम मे श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मछलीशहर श्री दिनेश प्रकाश पाण्डेय के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री चन्दन कुमार, उ0नि0 श्री अखिलेश यादव व हमराही कर्मचारीगण के साथ ग्राम थलोई थाना मछलीशहर में दिनांक 4/5.10.2021 की रात्रि श्री दयाशंकर पटेल के घर में घुसकर हुई चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित माल के साथ दो चोर क्रमशः 1. अरुण पटेल पुत्र मुन्नीलाल पटेल 2. दीनानाथ पटेल पुत्र स्व. द्वारिका पटेल निवासीगण ग्राम फुटहा मतरी थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर को मुखबिरी सूचना पर दिनांक 06.10.2021 की रात्रि 21.30 बजे गिरफ्तारी की गयी । *घटना का संक्षिप्त विवरणः दिनांक 4/5.10.2021 की रात्रि श्री दयाशंकर पटेल पुत्र स्व0 रामआधार निवासी थलोई थाना मछलीशहर जौनपुर का पूरा परिवार घर के बाहर बरामदे में सो रहा थे कि छत से घर में घुसकर घर का ताला तोड़कर सोने व चांदी के गहने चोरी कर लिये गये, जिसके सम्बन्ध में वादी श्री दयाशंकर द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 244/2021 धारा 380 IPC बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत हुआ तथा विवेचना उ0नि0 श्री चन्दन कुमार द्वारा प्रारम्भ की गयी, उनके द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर हमराही कर्मचारीगण की मदद से चोरी की माल की बरामदगी व अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी मतरी चौराहे के पास से दिनांक 06.10.2021 की रात्रि 23.30 बजे की गयी । बाद आवश्यक कार्यवाही गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया गया जा रहा है । पंजीकृत अभियोग 1. मु0अ0सं0 244/2021 धारा 380 IPC बनाम अज्ञात थाना मछलीशहर जौनपुर। नाम पता अभियुक्तगण 1. अरुण पटेल पुत्र मुन्नीलाल पटेल निवासी ग्राम फुटहा मतरी थाना मछलीशहर जौनपुर । 2. दीनानाथ पटेल पुत्र स्व. द्वारिका पटेल निवासी ग्राम फुटहा मतरी थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर। बरामदगी का विवरण- 1. झुमका पीली धातु 02 जोड़ी वजन 13.920 ग्राम, टाप्स कान का पीली धातु 1 जोड़ी वजन 3.5 ग्राम, ट्राप्स कान का पीली धातु एक जोड़ी वजन 1.9 ग्राम, नाक की कील पीली धातु 02 वजन 0.360 ग्राम, नथुनी पीली धातु 01 अदद वजन 0.300 ग्राम, नाक की कील पीली धातु एक अदद वजन 0.320 ग्राम, चेन पीली धातु 01 वजन 10.080 ग्राम, हार पीली धातु 02 वजन 29.900 ग्राम, झाली कनौरी पीली धातु 01 जोड़ी वजन 1.060 ग्राम, 2. छागल सफेद धातु 02 जोड़ी वजन 366 ग्राम, पायल सफेद धातु 04 जोड़ी वजन 204 ग्राम, करधन सफेद धातु 02 वजन 358 ग्राम, हाथ मेंहदी सफेद धातु एक जोड़ी वजन 54 ग्राम, करधन बच्चे का सफेद धातु 02 वजन 58 ग्राम, सिक्का सफेद धातु 01 वजन 20 ग्राम, बिछुआ सफेद धातु 07 वजन 13.5 ग्राम गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम- 1. उ0नि0 श्री चन्दन कुमार, उ0नि0 श्री अखिलेख कु0 यादव ,का0 अंशुमान यादव, का0 दीपक गुप्ता थाना मछलीशहर जनपद जौनपु

Share this news