किसानों पर गाड़ी चढ़ाना आपराधिक मानसिकता -राजेश यादव विरोध को दबाने के लिये कायरतापूर्ण हरकत-मुकेश सिंह

वाराणसी,04 अक्टूबर, आज, शाम, आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी/प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव जी ने वाराणसी के संभावित प्रत्याशियों के साथ जिला कार्यालय में आगमी विधानसभा चुनाव के रणनीति पर चर्चा किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव जी/प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह जी ने कल लखीमपुर में हुए दुर्दांत घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि किसानों पर गाड़ी चढ़ा देना कायरानापूर्ण हरकत हैं और आपराधिक मानसिकता को दर्शाता हैं।शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहें किसानों पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के विवादित बयान के फलस्वरूप उत्तेजित समर्थकों द्वारा गाड़ी से रौंदकर हत्या कर देना, यह दर्शाता है कि सत्ता के मद में चूर भाजपा की सत्ता किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन से हिल गयीं हैं और आंदोलन दबाने के लिये हिंसा का सहारा ले रहीं हैं। नेताद्वय ने लखीमपुर की घटना की हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के निगरानी में S.I.T. जांच, दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी, केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त करने(इनके रहते निष्पक्ष जांच संभव नहीं हैं), मृतकों के परिजनों को 01 करोड़ का मुआवजा देने की मांग की हैं। उपस्थित अन्य लोगों में सर्वश्री कैलाश पटेल(जिलाध्यक्ष/प्रभारी सेवापुरी), अखिलेश पांडेय(जिलामहासचिव), घनश्याम पांडेय(जिला मीडिया प्रभारी), पल्लवी वर्मा(प्रभारी रोहनियां), सतीश सिंह(प्रभारी शिवपुर), अमर सिंह पटेल(प्रभारी पिंडरा) आदि लोग उपस्थित थें

Share this news