पिंडरा।पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय शनिवार को रात फूलपुर चौराहे पर स्थित महाबली हनुमान मंदिर पहुचे और दर्शन-पूजन किया। महाबली हनुमान मंदिर पर हर शनिवार को सुंदर कांड मुस्लिम रामायणी द्वारा आयोजन किया जाता है। जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में रहती है। जब ये बात पूर्व विधायक के पास पहुंची तो वह भी शनिवार को मंदिर पर पहुंचे। मंदिर पर पहुंचने पर उनका स्वागत मंदिर के महंत मोती दास सेठ ने अंगवस्त्र पहना कर उनका स्वागत किया।इस दौरान मुस्लिम रामायणी मुन्ना से भी मुलाकात की और कहाकि आप जैसे लोगों से ही गंगा जमुनी तहजीब कायम है। मंदिर के लंगर में भी भाग लिया। इस अवसर पर महंत मोती दास सेठ के अलावा शैलेश वर्मा भोनू,डा दिलिप गिरि,किशन सेठ,पवन गुप्ता, रोहित सेठ, दिलिप सेठ, राहुल गुप्ता,सोनम गुप्ता, उपेन्द्र मौर्य, मुन्ना चौरसिया, उमाशंकर सिंह गुड्डू,भरत जायसवाल,पप्पू भोजवाल, नंदलाल गुप्ताव मल्लू सेठ रहे।
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार