बढ़ाते हुए,एक एक को जोड़ते हुए, ट्रस्ट जनमानस को अपनी ओर आकर्षित करने में लगातार सफल हो रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 2 अक्टूबर 2021 महामानव द्वय गांधी जी व शास्त्री जी की पावन जयंती पर , जाठी ग्राम पंचायत में समूह की महिलाओं के अनुरोध पर , जीवन लक्ष्य ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में , महामानव द्वय को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए, उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।समाजसेवी गुलाम मुहम्मद ने ट्रस्ट द्वारा संचालित जनहितकारी कार्यक्रमों पर उपस्थित महिलाओं को विस्तार से बताया । ट्रस्ट के चेयरमैन डा. इम्तियाज अहमद ने उपस्थित लोगो को ट्रस्ट से जोड़ते हुए , उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं , प्रदान की । कार्यक्रम में ट्रस्ट के सचिव संतोष जी, कोषाध्यक्ष डा विनोद के साथ ही , महिला सशक्तिकरण के लिए अनवरत कार्यक्रम आयोजित करने वाली , सुधा उपाध्याय , श्वेता श्रीवास्तव व सुलेखा जी के साथ ही सैकड़ो महिलाएं उपस्थित रहीं
More Stories
मंगलवार की रात यूपी एसटीएफ ने 1 लाख ईनामी दीपक सिंह उर्फ नाटे को उज्जैन से किया गिरफ्तार
G20 सम्मलेन की वजह से सितंबर में दिल्ली में कुछ पाबंदियां लागू रहेंगी
राखी के धागों की अहमियत बरकरार, डाकघरों से देश के साथ-साथ विदेशों में भी भाईयों के लिए बहनें भेज रही राखियाँ