आज सुबह 06:55 बजे पर 403.06 Kg नाजायज गांजा सहित 09 लोग {05 पुरुष एवम 04 महिला अंधरापुल, देशी शराब की दुकान के पास से गिरफ्तार किया गया,कम्बल में छुपा कर ले जा रहे थे, थाना चेतगंज एवम सिगरा थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, नाजायज गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत अनुमानित 80 लाख से 01 करोड़ रुपए,सभी अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 201/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है,ओडिसा से सड़क मार्ग से पहुंचे बनारस ,हरयाणा के घुमंतू जति के कैरियर के रूप में करते थे तस्करी,NCR के नोएडा एवं ग़ाज़ियाबाद में करते हैं सप्लाई,NCR में बैठा मास्टरमाइंड के लिए ग़ाज़ियाबाद पुलिस को सूचना दी गयी।
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार