फिल्म से प्रभावित होकर युवक ने 100 से ज्यादा महिलाओं को शादी का झांसा देकर की करोड़ों की ठगी

महाराष्ट्र में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो एक-दो नहीं बल्कि 100 से अधिक महिलाओं को शादी का झांसा देकर उनसे रकम ऐठ चुका है। पुलिस का कहना है कि चेन्नई के रहने वाले इस व्यक्ति ने बॉलीवुड फिल्म लेडीज वर्सेज रिकी बहल से प्रभावित होकर हाईप्रोफाइल महिलाओं को शादी का झांसा देकर उन्हें ठगने का काम शुरू किया था।पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान प्रेमराज थेवराज के रूप में हुई है। पिंपरी के निगडी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गणेश जवादवाड़ ने बताया कि प्रेमराज, मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर पढ़ी-लिखी, पेशेवर और तलाकशुदा महिलाओं को निशाना बनाता था। यहां से वह उनकी निजी जानकारी हासिलकर उन्हें अपने जाल में फंसाता और बाद में उनके रुपये लेकर भाग जाता था।प्रेमराज ने पुणे और पिंपरी चिंचवड की कई महिलाओं को अपना शिकार बनाया था। इनमें से एक महिला ने पुलिस से इस संबंध में शिकायत भी की थी। पुलिस के अनुसार प्रेमराज पिंपरी चिंचवड की एक महिला से रेलवे का ठेकेदार बनकर मिला था। उसने एक ठेके के लिए महिला से 12 लाख रुपये लिए और फिर भाग गया। इसी बीच प्रेमराज ने चेन्नई की एक महिला के साथ भी ऐसा किया।इन दोनों महिलाओं के बीच बात हुई। इसके बाद पुलिस ने प्रेमराज को पकड़ने की योजना तैयार की और इसके तहत महिला ने उसे और रुपये देने के लिए पुणे बुलाया। यहां आरोपी मंगलवार को जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर पहुंचा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रेमराज ने स्वीकार किया है कि उसने 100 से अधिक महिलाओं के साथ ठगी को अंजाम दिया है।पुलिस ने उसके पास से सात मोबाइल फोन, 13 सिम कार्ड, चार एटीएम कार्ड, दो पैन कार्ड, दो आधार कार्ड और दो ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने ठगी का शिकार हुई महिलाओं से आगे आने और इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने की अपील की है। पुलिस ने कहा कि पीड़िताएं आगे आएंगी तभी ऐसे अन्य अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर पाएंगे और उन्हें पकड़ पाएंगे।

Share this news