छठ पूजा पर्व पर उगते सूर्य को गोमती तट पर अर्घ्य देती ब्रती महिलाएं

केराकत जौनपुर

स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत केराकत नगर में गोमती नदी तट पर स्थित उदयचंदपुर घाट, रामेश्वर घाट, सिहौली घाट, व हुरुहुरी शिव मंदीर तालाब और तरियारी गाँव के शिव मंदीर तालाब सहित अन्य घाट पर भारी संख्या में ब्रती महिलाओं व पुरुषों ने उगते सूर्य को अर्घ्य बड़े ही ध्यान मग्न के साथ किया। काफी संख्या में ब्रती महिलाओं ने पूजा सामग्रियों के साथ नदी व तालाब के जल में खड़ी होकर अर्घ्य देकर पूजा अर्चना किया। जिसमें नगर के नाव घाट, बाबा घाट सहित अन्य घाट व तालाबों पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चक्रमण नजर आई। जिसमें क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा, प्रभारी निरीक्षक रामजन्म यादव, व साथ में थानागद्दी चौकी प्रभारी विद्यासागर सिंह मय टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे। वही घाट पर भक्ति गीत व जागरण अंकित गिरी के द्वारा गीत सुनाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर राहुल पाल, रोहित विश्वकर्मा, आशीष विश्वकर्मा, अभिषेक पाल, आदर्श विश्वकर्मा, आर्यन पाल, के साथ क्षेत्र व गाँव से तमाम लोग मौजूद रहे।

जिला संवाददाता पंकज सिंह जौनपुर

Share this news