सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे कांग्रेसी दिया पत्रक

महेश पाण्डेय पिंडरा / संसद वाणी । पिंडरा सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को

कुल 89 मामले आये। जिसमे 11 मामलों का निस्तारण हुआ। एसडीएम प्रतिभा मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस पर कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार (राजू

राम) के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने ज्ञापन व सके शिकायती पत्र दिया गया। जिसमे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनावों में

राजस्थान में 500 व छत्तीसगढ़ में 450 रुपए में रसोई गैस की कीमत में देने का वादा कर रहे है। लेकिन उत्तर प्रदेश नहीं कर रहे हैं। जिससे कि पूरे देश में घरेलू रसोई गैस के दाम कम कीमतों में मिल

। इस दौरान शिकायती पत्र देने वालों में शिवचंद मौर्य, जितेंद्र यादव, श्रीप्रकाश सिंह, रामसनेही पांडेय, मन्ना राजभर, आनंद सिंह, राकेश सिंह (रिशु), प्रदीप बनवंशी समेत अनेक लोग रहे। वही ताड़ी ग्राम सभा के छेदीलाल ने ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग करने के बाबत तीसरी बार शिकायती पत्र दिया। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर आक्रोश जताया। वही सर्विपुर में ढाई महीने से सिंचाई नलकूप के खराब होने व ताड़ी ग्राम सभा के सिंचाई नलकूप की नाली क्षतिग्रस्त होने से सिंचाई कार्य बाधित होने की शिकायत रामजियावन ने तीसरी बार की। इसके अलावा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, सीमांकन न होने की दर्जनो शिकायत रही।

Share this news