खेल से सर्वागीण विकास के साथ आत्मबल बढ़ता है– डॉ अवधेश सिंह पिंडरा ब्लॉक के दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन।पिंडरा न्यायपंचयत को मिला प्रथम पुरस्कार।

पिंडरा।पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि खेल से सर्वांगीण विकास होने के साथ आत्मबल बढ़ता है जो व्यक्ति को जीवंत बनाता है। जिससे वह हर असम्भव को संभव बनाने की कोशिश करता है।
उक्त बातें पिंडरा ब्लॉक के दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहाकि खेल से जो आत्मबल मिलता है वह जीवन के हर मोड़ पर सम्बल प्रदान करता है।इसके पूर्व विधायक ने बाबतपुर स्थित बीआईटी के खेल मैदान पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में पिंडरा न्यायपंचयत को प्रथम, अहरक को द्वितीय तथा फूलपुर न्याय पंचायत को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर शील्ड देकर पुरस्कृत किया। इसके अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालय रमईपट्टी के छात्राओ द्वारा योगा में विशेष प्रदर्शन करने पर छात्राओ के साथ उनके शिक्षक कमलेश पांडेय को मेडल व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। किया। इसके अलावा पीटी में शानदार प्रदर्शन करने पर पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय समोगरा पिंडरा के बच्चों के करतल ध्वनि पर मुग्ध होकर शाबाशी दी और मेडल पहनाया। स्वागत भाषण बीईओ देवीप्रसाद दुबे, अध्यक्षता पूर्व बीईओ मंगरु राम, संचालन अंकिता श्रीवास्तव व स्मृति मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन ब्लॉक व्यायाम शिक्षक कैलाश यादव ने दिया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में बीडीओ छोटेलाल तिवारी, बीआईटी प्रबन्धक प्रवीण राय, प्रिंसिपल संजय जायसवाल, प्रमोद पांडेय, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, शैलेश मिश्रा, सुनील सिंह, रामसेवक यादव, संजय सिंह, चंद्रशेखर सरोज, मनीष दुबे, धर्मेंद्र सिंह, क्षितिज दीक्षित व अखिलेश मिश्रा समेत अनेक शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।

Share this news