जीवन ज्योति विकलांगतार्थ संस्थान अक्था सारनाथ
एक ऐसा विद्यालय है जहां अंधे बच्चे आधुनिकता के दौर में डिजाइन दार मोमबत्ती दिए बनाकर अपने हुनर को दिखा रहे हैं
बच्चों ने बातचीत में उन विकलांग अंध बच्चों को अपनी आपको समाज में एक जगह स्थापित करने की सलाह दी
और अभिभावकों से अपील की कि आपका बच्चा अगर विकलांग है तो उसे हीन भावना से ना दिखे
बल्कि उनके अंदर के हुनर को पहचाने
और उनको बड़े ही अच्छे तरीके से विद्यालय के शिक्षक ट्रेनिंग देते हैं
और उस ट्रेनिंग का परिणाम दीपावली आते ही देखने को मिला जहां अंधे बच्चों द्वारा बनाए गए दिए को बाजार में उतारा जा रहा है
More Stories
घर का ताला तोड़कर दो घंटे में ही चोरों ने उड़ाए लगभग तीस लाख के नगदी और गहनें
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स जिसका नाम बदल कर अब बनारस लोकोमोटिव वर्क्स कर दिया गया है उसने अपना दस हज़ारवा लोको इंजन राष्ट्र को समर्पित किया
खेलों बनारस का हुआ आयोजन बच्चों ने लिया भाग