काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण : जिला प्रशासन करेगा एक माह के ‘चलो काशी’ कार्यक्रम का आयोजन

वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण पर जिला प्रशासन ‘चलो काशी’ यात्रा के ज़रिये पूरे देश के लोगों को धाम आने और उसकी सुंदरता को निहारने का आमंत्रण दे रहा है। इस ‘चलो काशी’ यात्रा में विभिन्न प्रकार के सम्मलेन, फेस्टिवल और मेलों के आयोजन की तैयारी है। जिलाधिकारी के अनुसार शासन से बात कर रविवार तक कार्ययोजना को अंतिम रूप मिल जाएगा। इस सबंध में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि देशभर से आम वा ख़ास सभी वर्गों को काशी विश्वनाथ धाम से जोड़ा जाएगा। ताकि धाम का व्यापक प्रचार-प्रसार हो। उन्होंने बताया कि दिसंबर के पहले सप्ताह से ही स्कूलों में रंगोली, भाषण, पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा विभागवार मेले भी लगाये जाएंगे।जिलाधिकारी ने बताया कि सम्मेलनों में मुख्यमंत्री सम्मलेन, कैबिनेट सम्मलेन, जिला पंचायत अध्यक्षों का सम्मेलन, मेयर सम्मलेन, संत सम्मलेन, टूर ऑपरेटर्स सम्मलेन, कारपोरेट और उद्योगपतियों का सम्मलेन कराने के साथ ही विभिन्न देशों के राजदूतों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिसंबर में लखनऊ में आयोजित होने वाले प्रस्तावित सम्मेलनों को भी वाराणसी में कराये जाने की योजना है। इसके अलावा तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल भी यहां कराया जाएगा।

Share this news