ओदार में करोड़ो की लागत से बनेगा पुल, ग्रामीणों को मिलेगी राहत

पिंडरा। पिंडरा विस क्षेत्र के बेलारी-दिनदासपुर मार्ग पर ओदार गांव में स्थित नाद नदी पर 2 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाले रपटा पुल का शिलान्यास बुधवार को सायंकाल में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया। इस दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि पिंडरा विस क्षेत्र में नाद नदी पर बनने वाला यह तीसरा पुल है। जिससे आम जनता को सिंधोरा तक जाने के लिए बारिश के दिनों में परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने कहाकि जीतने पर जितने भी घोषणाएं की थी लगभग विकास के मामले में पूरी हो चुकी है। कुछ काम है जिसको करना है। उन्होंने इस दौरान उपस्थित जनता से गांव के परेशानियों के बाबत पत्रक व सुझाव भी मांगे। बताते चलें कि पिंडरा ब्लॉक के उक्त मार्ग एक दर्जन गांवों के लोगों के लिए आने जाने का एकमात्र मार्ग था जो बारिश के दिनों में डूब जाता था। उक्त पुल के निर्माण होने से अब आम लोगों की समस्या दूर होगी। शिलान्यास के दौरान ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा, रविशंकर सिंह, पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, डॉ जेपी दुबे, कौशल मिश्र, ग्राम प्रधान राजकुमार राजभर, बलिराम पटेल,दिलीप सिंह, पप्पू सिंह, इंद्रेश पाठक, राजन सिंह, बबलेश सिंह, राजू सिंह समेत दर्ज़नो ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Share this news