कांग्रेसियों ने किसानों को दीप जलाकर दी श्रद्धांजलि

।पिंडरा। पिंडरा ब्लाक के ग्राम सभा गजोखर में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार” राजू राम” के नेतृत्व में शुक्रवार को भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर दीप जलाकर किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी के तानाशाही शासन ने तीन कृषि कानून किसानों को बर्बाद करना चाहती थी । किसान आंदोलन में लगभग 600 किसान ने शहादत दी है ,लाठी खाई है, खून बहाये है ।और मोदी के मंत्री के वेटे ने गाड़ी से कई किसानों की हत्या की । लेकिन नरेन्द्र मोदी ने आज किसान आंदोलन के आगे घूटना टेक दिए और तीन कृषि कानून को वापिस ले लिये । इस दौरान कांग्रेस अनुसूचित जाति के ब्लाक अध्यक्ष राकेश कनौजिया, रविन्द्र कुमार, खुशहाल , श्यामदेव राम, प्रदीप कुमार, रामलाल , सारनाथ राम, पिंटू लाल, फेरू राम ,गोलू ,राजू भारती, शिवकुमार ,लक्ष्मीकांत , अजय कुमार, राम सेवक राम समेत अनेक लोग रहे।

Share this news