थाना फूलपुर पुलिस टीम नें दुष्प्रेरण के मामले में 13 लोगों को किया गिरफ्तार

दिनांक 28.10.2023 को थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करखियाँव में विपक्षी द्वारा प्रताड़ित करने व एक राय होकर वादी रोहित कुमार यादव स्व पुत्र कन्हैयालाल यादव निवासी ग्राम करखियाँव थाना फूलपुर वाराणसी की भूमि पर जबरदस्ती रास्ता बनाने तथा आत्महत्या हेतु उकसाने के कारण पीड़िता पार्वती देवी उम्र 55 वर्ष द्वारा स्वयं को आग लगाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 368/2023 धारा 109/147/323/504/306/511 भा0द0वि0 बनाम 13 नफर पंजीकृत किया गया था । पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के नेतृत्व में थाना फूलपुर को पुलिस टीम गठित कर शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 28/29.10.2023 को थाना फूलपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1.अक्षय कुमार पुत्र बच्चेलाल, 2. बच्चालाल पुत्र स्व0 ओनई, 3. आलोक यादव पुत्र दिनेश यादव, 4. विपिन पाल पुत्र राजेश पाल को ग्राम करखियाँव से 5. सुरज यादव पुत्र कल्पनाथ यादव, 6. राहुल यादव पुत्र महेन्द्र यादव, 7. रामसमुझ यादव पुत्र शुभकरन यादव,8. महेन्द्र यादव पुत्र स्व0 दयाशंकर यादव, 9. राजेन्द्र यादव पुत्र स्व0 भीखी यादव, 10. किशन यादव पुत्र कल्पनाथ यादव,11. अमित यादव पुत्र जय प्रकाश यादव,12. मनोज यादव पुत्र राजेन्द्र यादव को करखियाँव गेट के पास से तथा 13. अभियुक्ता सपना यादव पुत्री बच्चालाल यादव को उसके घर ग्राम करखियाँव से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  1. अक्षय कुमार पुत्र बच्चेलाल उम्र करीब 25 वर्ष , निवासी ग्राम कऱियाँव, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ।
  2. बच्चालाल पुत्र स्व0 ओनई उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम कऱियाँव, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ।
  3. आलोक यादव पुत्र दिनेश यादव उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम कऱियाँव, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ।
  4. विपिन पाल पुत्र राजेश पाल उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम कऱियाँव, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ।
  5. सुरज यादव पुत्र कल्पनाथ यादव उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम कऱियाँव, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ।
  6. राहुल यादव पुत्र महेन्द्र यादव उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम कऱियाँव, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ।
  7. रामसमुझ यादव पुत्र शुभकरन यादव उम्र 70 वर्ष, निवासी ग्राम कऱियाँव, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ।
  8. महेन्द्र यादव पुत्र स्व0 दयाशंकर यादव उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम कऱियाँव, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ।
  9. राजेन्द्र यादव पुत्र स्व0 भीखी यादव उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम कऱियाँव, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ।
  10. किशन यादव पुत्र कल्पनाथ यादव उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम कऱियाँव, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ।
  11. अमित यादव पुत्र जय प्रकाश यादव उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम कऱियाँव, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ।
  12. मनोज यादव पुत्र राजेन्द्र यादव उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम कऱियाँव, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ।
  13. सपना यादव पुत्री बच्चालाल यादव निवासिनी ग्राम कऱियाँव, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ।
    पंजीकृत अभियोग
  14. मु0अ0सं0 368/2023 धारा 109/147/323/504/306/511 भा0द0वि0 थाना फूलपुर, कमि0 वाराणसी ।
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
  15. थानाध्यक्ष दीपक कुमार रानावत, थाना फूलपुर, कमिश्नरेट वाराणसी।
  16. उ0नि0 श्री रवि प्रकाश सिंह थाना फूलपुर कमि0 वाराणसी ।
  17. उ0नि0 श्री विजय कुमार कुशवाहा थाना फूलपुर कमि0 वाराणसी ।
  18. उ0नि0 श्री सुनिल कुमार यादव थाना फूलपुर कमि0 वाराणसी ।
  19. उ0नि0 श्री अविनाश कुमार सिंह थाना फूलपुर कमि0 वाराणसी ।
  20. हे0का0 ओमप्रकाश यादव थाना फूलपुर कमि0 वाराणसी ।
  21. हे0का0 हरिकेश यादव थाना फूलपुर कमि0 वाराणसी ।
  22. हे0का0 विश्वनाथ यादव थाना फूलपुर कमि0 वाराणसी ।
  23. का0 रामनेवास जायसवाल थाना फूलपुर कमि0 वाराणसी ।
  24. म0का0 निशा सोनकर थाना फूलपुर कमि0 वाराणसी ।
  25. म0का0 रेनू थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ।
Share this news