सीतापुर: एएनएम सेंटर में लगी भीषण आग में अंदर रखी फाइलें जलकर राख

सीतापुर जिले के रोटिगोदाम स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में सुबह करीब 9 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से अंदर रखा सामान और फाइलें जलकर राख हो गईं। कर्मचारियों की सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। आग इतनी भीषण है कि अंदर रखा फर्नीचर और फाइलें अभी भी सुलग रही हैं।

एएनएम के प्रशिक्षण के लिये रखा स्टॉक व प्रशिक्षण सामग्री इस आग में जलकर राख हो गई है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं।

Share this news