सोनारी में जिलाधिकारी ने लगाई चौपाल
अचानक आई बरसात से बीच में ही खत्म हुई चौपाल की बैठक
गौराबादशाहपुर (जौनपुर) धर्मपुर ब्लॉक के सोनारी गांव में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान तथा योजनाओं की समीक्षा के लिए चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में पहुंचे जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने जब बीडीओ तथा सचिव अरविंद यादव से चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए लगाए गए कैंप की जानकारी ली तो उन्हें बताया गया कि यहां ऐसा कोई कैंप ही नहीं लगा है। जिस पर जिलाधिकारी ने सचिव अरविंद यादव को जमकर फटकार लगाई। ग्रामीणों से उन्होंने चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली तथा पूछा कि सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं तो अधिकांश ग्रामीणों ने बताया क्यों नहीं योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायतों का संबंधित विभाग को तत्काल निस्तारण करने का उन्होंने निर्देश भी दिया। चौपाल में सीडीओ साई सीलम तेजा, डीडीओ विजय कुमार यादव, बीडीओ कृष्ण कुमार यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय, ऋषभ सिंह, एडीओ पंचायत लालजी राम, उमेश सोनकर, रत्नेश श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी के पहुंचने के लगभग आधा घंटा बाद अचानक आई तेज बरसात की वजह से चौपाल की बैठक को बीच में ही रोकना पड़ गया। हालाकी जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बरसात खत्म होने के बाद वह गांव में शाम तक रहकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करके ही जाएगें।
जिला संवाददाता पंकज सिंह जौनपुर
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार