श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 15.09.2023 को मुखवीर की सूचना पर फूलपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग के दौरान करखियाँव मोड़ के पास से अभियुक्त धीरज कुमार पुत्र लौटन राम निवासी ग्राम फूलपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर चोरी का सामान एक अदद सीलिंग फैन को बरामद किया । गिरफ्तार अभियुक्त व बरामद चोरी के सामान को थाना हाजा पर लाकर मु0अ0सं0 0233/2023 धारा 380/411 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- धीरज कुमार पुत्र लौटन राम निवासी ग्राम फूलपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र 23 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण –
एक अदद सेलिंग फैन-REECO कम्पनी का रंग महरूम ।
पुलिस टीम का विवरण- - थानाध्यक्ष श्री दीपक कुमार- थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
- उ0नि0 श्री रवि प्रकाश सिंह – थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
- आरक्षी अशोक रैक्वार- थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
- आरक्षी इन्द्रमणि मौर्या- थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
- आरक्षी रामनेवास जायसवाल- थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार